बिहार में आसानी से बनेगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट, लेट करने पर देना होगा पर डे 250 रुपए जुर्माना

PATNA- समय सीमा में चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर प्रतिदिन 250 रुपए के हिसाब से लगेगा दंडगृह विभाग से आदेश जारी : गृह विभाग ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि चरित्र सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदनों को समय सीमा के भीतर नहीं निष्पादित पर संबंधित अधिकारियों पर प्रतिदिन 250 रुपए के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। गृह विभाग ने वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नियमानुसार, चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन के आवेदनों का निबटारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पत्र प्राप्ति के 14 कार्यदिवस के अंदर करने का प्रावधान किया गया है। ऐसा न करने पर एकमुश्त कम से कम 500 रुपए और अधिकतम पांच हजार रुपए दंड वसूलने तथा प्रतिदिन विलंब के अनुसार 250 रुपए दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है। गृह विभाग ने प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट भी भेजी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *