भाजपा में शामिल होंगे संजय झा और अशोक चौधरी ? बिहार के वरिष्ठ पत्रकार का दावा

जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार की राजनीति में सरगर्मियां तेज होने लगी है. इसी बीच बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया बिलारी ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जदयू के दो वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि कन्हैया बिलारी में किसी भी नेता का डायरेक्ट नाम नहीं लिया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि CM नीतीश के इर्द गिर्द चार मंत्री रहते हैं. उनमें एक दरभंगा और दूसरा जमुई से 2024 में बीजेपी का कैंडिडेट्स होगा.. पेहचान कौन?

अगर आप वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया बिलारी के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो स्पष्ट हो जाएगा कि दरभंगा से आने वाला वह नेता कोई और नहीं बल्कि संजय झा है वहीं दूसरी ओर जमुई का नेता अशोक चौधरी है.

आपको याद दिलाते चले साल 2014 के चुनाव में संजय झा ने जदयू के टिकट पर दरभंगा लोकसभा चुनाव से इलेक्शन लड़ा था. उस समय बीजेपी और आरजेडी अलग थी. वही 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दरभंगा सीट बीजेपी के खाते में चला गया था. अब कयास लगाया जा रहा है कि राजद जदयू गठबंधन के कारण दरभंगा का सीट राजद कोटे में जा सकती है.

अगर ऐसा होता है तो दरभंगा से चुनाव लड़ने के लिए संजय झा बीजेपी का दामन थाम सकते हैं हालांकि विश्वास तो सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार दरभंगा से दरभंगा राजपरिवार के राजकुमार को चुनाव लड़ाने जा रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *