नकारा पुलिस वालों को DGP की चेतावनी, कहा-3 महीने में फिट हो जाओ, या रिटायरमेन्ट ले लो

3 महीने में फिट हो जाओ, या रिटायर होना पड़ेगा : असम के DGP ने बताई ‘नाकारा’ पुलिसकर्मियों को निकालने की योजना :

असम पुलिस अब पेशेवर तरीके से अपने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों, जिनमें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी भी शामिल हैं, का बॉडी मास इन्डेक्स (BMI) रिकॉर्ड करेगी, ताकि आने वाले वक्त में ‘नाकारा’ हो चुके लोगों से पुलिस बल को छुटकारा दिलाया जा सके. पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए तीन माह का समय दिया जाएगा, जिसके बाद BMI रिकॉर्ड किया जाएगा.

असम पुलिस के महानिदेशक (DGP) जी.पी. सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “हमारी योजना असम पुलिस के सभी कर्मियों, IPS व APS अधिकारियों सहित, को 15 अगस्त तक तीन माह का समय देने की है, और फिर 15 दिन के भीतर हम BMI आकलन शुरू कर देंगे…” डेली बिहार डॉट कॉम

जो कर्मी मोटापे की श्रेणी (BMI 30+) में आएंगे, उन्हें वज़न घटाने के लिए तीन और माह की पेशकश की जाएगी और उसके बाद उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) की पेशकश कर दी जाएगी. जी.पी. सिंह ने कहा कि जिन्हें हाइपोथायरॉयडिज़्म जैसी चिकित्सा समस्याएं होंगी, उन्हें छूट दी जाएगी. DGP का कहना था कि 16 अगस्त को BMI रिकॉर्ड करवाने वाले पहले शख्स वही होंगे. असम पुलिस में लगभग 70,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *