15 को सहरसा से खुलेगी आस्था सर्किट रेल, ट्रेन में होंगे मंदिर और आरती-भजन

सहरसा से पहली बार 15 अक्टूबर को खुलने वाली आस्था सर्किट ट्रेन में मंदिर रहेगा। मंदिर में सुबह और शाम आरती भजन कर सफर का आनंद यात्री ले पाएंगे।

ट्रेन के हर कोच में लगाए गए साउंड सिस्टम से भी मंदिर में हो रही आरती भजन को यात्री सुन पाएंगे। आईआरसीटीसी के द्वारा चलाई जा रही इस ट्रेन से सफर कर कोसी क्षेत्र सहित अन्य जगहों के लोग वैष्णो देवी, हर की पौड़ी और राम-लक्ष्मण झूला का दर्शन कर पाएंगे। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा रहेगी। ट्रेन में गंदगी नहीं रहे इसके लिए सफाईकर्मियों की तैनाती चलती ट्रेन में की गई है।

सात रात और आठ दिन के पैकेज में यात्रियों को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी, हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती और ऋषिकेश में राम झूला व लक्ष्मण झूला का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। ट्रेन यात्री कम खर्चे पर देश की संस्कृति से जुड़ेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *