UP में बाहुबली अतीक अहमद का हुआ ‘एनकाउंटर’, पुलिस वाले के सामने युवक ने मार दिया गोली
उत्तर प्रदेश 16 अप्रैल 2023 : समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और गैंगस्टर अतीक अहमद को आखिरकार मार डाला गया. पुलिस वाले देखते रह गए. एक युवक आया और पीछे से गोली मारकर चलता गया. गोली मारने वाला युवक जय श्री राम का नारा लगा रहा था. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है इसमें देखा जा सकता है कि अतीक अहमद को पुलिस वाली गाड़ी से लेकर कहीं जा रहे हैं. इसी बीच मीडिया कर्मी अतीक अहमद से बात करते हैं. मीडिया कर्मी अतीक अहमद से पूछते हैं कि आप अपने बेटे के जनाजे में नहीं जा पाए इस पर आपको क्या कहना है. तभी पीछे से एक युवक आता है और अतीक अहमद और उसके भाई के माथे पर गोली मार कर चला जाता है.

हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गोली मारने वाला युवक मीडिया कर्मी बनकर आया था. ब्लू में साफ दिख रहा है कि काफी नजदीक से अतीक अहमद को गोली मारी गई है हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक अहमद के बीपी असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार डाला था.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं