अतीक अहमद रोड पर खड़ा होकर मूतता रहा और टीवी चैनल वाले उसे बिंदास दिखाते रहे
भारतीय टीवी पत्रकारिता का क्या हाल हो गया है वह आज भारत सहित पूरी दुनिया ने देख लिया. आज उल्लू उस समय हैरान रह गए जब एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल रोड पर खड़ा होकर मीट रहा था और आज तक सहित सभी टीवी चैनल वाले उसे मूर्त पर हुए दिखा रहे थे. अतीक अहमद को बाई रोड उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था. जिस गाड़ी से उसे लाया जा रहा था उस गाड़ी के पीछे 100 से अधिक टीवी चैनल वाली चल रही थी. लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था. एक जगह रूकती है और अतीक अहमद पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरता है. बेशर्मी की हद तक पार हो जाती है जब आज तक चैनल पर अतीक अहमद को मूतते ते हुए दिखाया जाता है.

सोशल मीडिया में अतीक अहमद का वह वीडियो वायरल हो रहा है इसके बाद कई लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजा ले रहे हैं. पटना के आशुतोष पांडे लिखते हैं कि सुपारी मीडिया गिरोह इंडिया टुडे की शाखा आजतक ने अतीक अहमद को मूतते हुए लाइव दिखाया। इंडिया टुडे ग्रुप के मूत्र विसर्जन पत्रकारिता को ‘ब्रह्माण्ड निकाया, निर्मित माया’ के तरफ से अखिल विश्व विध्वंसक पत्रकारिता सम्मान दिया जाता है।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल का कहना है भारतीय टीवी पत्रकारिता प्रारंभ से ही “मलमूत्र-काल” में है! वैसे, ये मर्दों का प्रिविलेज है। इसी लिए औरतें सफ़र पर निकलने से पहले पानी नहीं पीतीं। मर्यादा और संस्कृति बचाने का पूरा बोझ औरतें ढोती हैं।मर्दों का क्या? कहीं भी खड़े हो जाएँगे। इसलिए सड़क किनारे टॉयलेट नहीं हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं