एटीएम जाकर पैसा निकालने वाले रहें सावाधान, एटीएम को नहीं किया जा रहा सेनेटाइज

DARBHANGA : मधुबनीकोरोना संक्रमण के दौरान लाेगों को एटीएम से रुपए की निकासी करने के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। शहर में किसी भी एटीएम को नियमित रूप से सेनेटाइज तक नही किया जा रहा है। लगातार एक के बाद एक लोग रुपए की निकासी के दौरान एटीएम के मशीन काे टच कर रहें है।इस दौरान एटीएम में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है। रुपए की निकासी करने आए लोग बिना दूरी बनाए एक साथ एटीएम के भीतर खड़े रहते है जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बनी रहती है।

जब इसकी जानकारी के लिए एटीएम से रुपए की निकासी के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर तय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो कहीं भी किसी भी एटीएम पर कोई सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था नहीं दिखी। भास्कर टीम रुपए की निकासी करने आए ग्राहकों के लिए उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था का जाजया लेने निकली तो पाया कि किसी भी बैंक प्रबंधन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।बताते चलें कि रुपए की निकासी करने आए ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग तक नहीं की जा रही है और न ही किसी भी एटीएम पर ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान दूसरे राज्यों व जिले से आने वाले यात्री बिना रोक-टोक किसी जांच के स्टेशन चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महिला कॉलेज रोड, कोतवाली चौक, बाटा चौक स्थित एटीएम से रुपए की निकासी करते नजर आए।

पिछले साल एटीएम को कराया गया था सेनेटाइजकोरोना के समय में अगर कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति एटीएम का उपयोग करता है तो उसके आसपास आने वाले व उसके बाद एटीएम का उपयोग करने वाले भी संक्रमित हो सकते हैं। तब आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। बैंक प्रबंधन का इस पर ध्यान क्यों नहीं है। यह एक बड़ा सवाल है। जबकि पिछले वर्ष भी पुलिस केन्द्र में एक महिला पुलिस कंस्टेबल पॉजिटिव आई, जिसके बाद कोतवाली चौक से लेकर अन्य जगहों के एटीएम को लगातार सेनेटाइज करवाया गया था। क्योंकि प्रशासन को आशंका थी कि वह उस क्षेत्र में रुपए की निकासी करने आती थी। मगर, इस बार सेनेटाइजेशन की ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है।

बिना सुरक्षा किट के ही रहते हैं गार्ड, जांच की कोई व्यवस्था नहीं है
शहर के आधे से ज्यादा एटीएम पर तो गार्ड की तैनाती भी नहीं है। जहां तैनाती है, वहां भी एटीएम गार्ड बिना सुरक्षा किट के ही रहते है और रुपए की निकासी करने आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बजाय एक साइड में अपने मोबाईल में व्यस्त रहते हंै। इस कारण बिना रोक-टोक के कई लोग एटीएम के भीतर प्रवेश करते हैं और भीड़ का नजारा रहता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *