लालू परिवार पर पप्पू यादव का हमला, कहा-राजनीति कर बेटे को सेट कर दिया,इंसाफ मिला उसे क्या

मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने लालू परिवार पर हमला बोला है। अपने ट्विटर हेंडल पर पप्पू यादव ने लिखा है की- लालू जी बाढ़ का पुटुश यादव याद है!राजनीति कर बेटे को सेट कर दिया,इंसाफ मिला उसे क्या? आपके बेटे ने जिन्हें बैड एलिमेंट कहा,आज वह आपके परिवार की नाक बचाने को पाटलिपुत्र में प्रचार कर रहे हैं? या,तो पुटुश के पिता से माफी मांगे या,बैड एलिमेंट कहने के लिए माफी मांगे!

वहीं एक अन्य ट्विट में जाप नेता ने कहा की-लालू जी सब मानते हैं-आर्थिक अपराध,गरीबों पर सबसे बड़ी हिंसा है।यह हिंसा कौन कर रहे हैं यह पता है न! 4 वर्ष पहले तीर से गठबंधन कर अपने बेटे को स्थापित कर रहे थे,तब तीर में हिंसा नहीं नजर आयी! महागठबंधन के उम्मीदवारों की पीठ में छुरा घोंपने वाले आपके बेटों ने हिंसा किया या,नहीं?

बताते चले की इन दिनों पप्पू यादव लालू परिवार से काफी नाराज चल रहे हैं। बार बार प्रयास के बाद भी उन्हें महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया। महागठबंधन ने जहां एक ओर मधेपुरा से शरद यादव को चुनावी मैदान में उतारा वहीं सुपौल से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन का खुलकर विरोध किया। राहुल गांधी की रैली में ना तो शामिल हुए और ना राजद के बागी विधायक को चुनाव में बैठने के लिए दबाव बनाया। राजद की शर्त थी की अगर मधेपुरा से पप्पू यादव अपना नाम वापस लेते हैं तभी सुपौल में रंजीता रंजन का समर्थन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *