औरंगाबाद जिले का बदल गया नाम, मुख्यमंत्री के फैसले के बाद सरकारी नोटिफिकेशन हुआ जारी

अब बिहार के औरंगाबाद जिले के नाम के आगे कोष्ठक ( ) में बिहार लिखने की अनिवार्यता समाप्त हो गई, क्योंकि महाराष्ट्र में अवस्थित औरंगाबाद का नाम बदलकर अब “छत्रपति संभाजी नगर” कर दिया गया है, जिसकी अधिसूचना महाराष्ट्र सरकार ने जारी भी कर दी है। इस तरह अब पूरे भारत में एक ही औरंगाबाद जिला है, वह हमारे बिहार में है।

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिले का नाम बदल दिया है। अब दोनों जिलों को क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर यह जानकारी दी है।

राजस्व विभाग ने शुक्रवार रात को जारी अपने अधिसूचना में कहा कि कुछ माह पहले मांगे गए सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया गया, जिसके बाद उप-मंडल, गांव, तालुका और जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद दोनों शहरों का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने को कैबिनेट की मंजूरी दी थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *