ऑटो चलाने वाला लड़का बन गया पायलट, गरीब का बेटा उड़ाएगा एरोप्लेन, बोला- सपना पूरा हो गया

पहले ऑटो रिक्शा चलाया, अब प्लेन चलाएंगे: गरीब परिवार का बेटा जिसने मेहनत से पायलट बनने का सपना पूरा किया : नागपुर के श्रीकांत पंतवाने ने, जिन्होंने स्कूली दिनों में डिलीवरी बॉय का काम किया. ऑटो चलाया. गरीबी सपनों के आगे रूकावट बनी. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उनके जुनून ने उन्हें पायलट बना दिया.

श्रीकांत पंतवाने का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ. पिता चौकीदार की एक मामूली सी नौकरी करते थे. घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. श्रीकांत का बचपना गरीबी और बेबसी में बीता. लेकिन बचपन से ही श्रीकांत एक तेज तर्रार बच्चे थे. वे पढ़ाई में भी काफी अच्छे थे. बड़े होकर कुछ बनना चाहते थे. लेकिन पिता की कमाई से बमुश्किल परिवार का पेट भरता था. ऐसे में पढ़ाई के लिए अधिक खर्च करना पिता के बस की बात नहीं थी.

तंगी के बावजूद श्रीकांत के हौसले पस्त नहीं हुए. पैसों की कमी के चलते उन्हें स्कूली दिनों में ही डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा. इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब श्रीकांत को पढ़ाई या काम में से एक को चुनना पड़ा. ऐसे में श्रीकांत ने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऑटो रिक्शा चलाना शुरू कर दिया.

श्रीकांत घर के बदतर हालात को सुधारने के लिए ऑटो रिक्शा चलाते रहे. लेकिन उनके अंदर का जुनून और जिद ने उन्हें कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया. एक बार वो एयरपोर्ट पर डिलीवरी देने गए. तभी उड़ते हुए हवाई जहाज ने उनके सपनों में उड़ान भर दी. उन्होंने पायलट बनने की ठान ली.

तब श्रीकांत की मुलाकात चाय स्टाल के वेंडर से हुई. जिसने इन्हें एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन पायलट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताया.

श्रीकांत ने मध्यप्रदेश के एक फ्लाइट स्कूल में एडमीशन ले लिया. इसके साथ ही परिवार और खुद की पढ़ाई के लिए एक कंपनी में एक्सीक्यूटिव की जॉब भी करने लगे. अब उनके आगे सबसे बड़ी समस्या जो थी वह अंग्रेजी की थी. लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को हावी नहीं होने दिया. श्रीकांत ने इस समस्या से भी निजात पा ली और फ़्लाइंग एग्जाम पास कर लिया. जिसके पास उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स ज्वाइन किया. आज उनकी जिद ने उन्हें एक पायलट बना दिया है. वे दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *