भाजपा नेता ने राम मंदिर पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राम मंदिर मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर *लिया गया। देर रात तक पार्षद से पूछताछ जारी थी।

उच्चतम न्यायालय ने शनिवार सुबह अयोध्या पर अपना फैसला जारी किया। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भाजपा से जुड़े ट्रांजिट कैंप निवासी नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद शिवकुमार गंगवार ने फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। खुफिया विभाग को इसकी जानकारी मिली तो टीम ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच की। जांच के बाद खुफिया टीम ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को जानकारी दी। एसएसपी के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस के स्तर पर जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने के बाद देर शाम ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पार्षद गंगवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

काशीपुर में भी एक युवक पर मुकदमा : सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के गिन्नी खेड़ा निवासी पुष्प कुमार ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उसकी तलाश की जा रही है।

वाराणसी में आतिशबाजी पर गिरफ्तार, छह पर केस: वाराणसी के बड़ी पियरी में आतिशबाजी करने पर चौक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सारनाथ में जुलूस निकालने पर छह नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *