500 करोड़ से अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भगवान राम के नाम पर हवाईअड्डे का नाम

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भगवान राम की नगरी अयोध्या को मंगलवार को बड़ा तोहफा दिया. राज्य सरकार ने अयोध्या में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर किया है. यूपी सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. वहीं, सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. PHOTO-DEMO

इस बजट में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये दिया गया. पिछले साल के यूपी के बजट में भी अयोध्या एयरपोर्ट को 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. सरकार अयोध्या में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बनाने पर खास जोर दे रही है. यही वजह है कि हवाई अड्डे के लिए आवंटन काफी बढ़ाया गया है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज लखनऊ में विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार का वार्षिक बजट पेश किया.

अयोध्या हवाई अड्डे की घोषणा सीएम आदित्यनाथ ने 2018 में दिवाली की पूर्व संध्या पर “दीपोत्सव” के अवसर पर की थी. अयोध्या में हवाई अड्डे का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा. इसकी घोषणा सीएम पहले ही कर चुके हैं.

नवंबर 2019 में, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को सूचित किया था कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को उत्तर प्रदेश की सरकार से अयोध्या हवाईअड्डे से जुड़ा प्रस्ताव मिल चुका है.

यह हवाई पट्टी एनएच 27 और एनच330 के बीच सुल्तानपुर नाका के पास है. इसी हवाई पट्टी को आधुनिक एयरपोर्ट का रूप दिया जा रहा है. यूपी सरकार के इस कदम से अयोध्या और आसपास के इलाकों में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल, लोग लखनऊ से कार या दूसरे निजी वाहनों के जरिये अयोध्या तक पहुंचते हैं. अभी फैजाबाद जो हवाई पट्टी है उसमें बड़े जहाज के लिए सुविधा नहीं है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *