बिहार में बीएड कॉलेजों पर चला डंडा, चार की मान्यता रद्द, 15 संस्थान को नोटिस

चार बीएड कॉलेजों की मान्यता भी रद, 15 से अधिक बीएड व डीएलएड कॉलेजों को भेजा नोटिस

पटना : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) ने पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के स्नातकोत्तर शिक्षा विभाग सहित राज्य के पांच बीएड कॉलेजों की मान्यता रद कर दी है। एनसीटीई ने पीयू के शिक्षा विभाग की मान्यता रद करने के पीछे 2014 के रेगुलेशन के अनुसार ढांचागत सुविधा का नहीं होना बताया है। एनसीटीई के अनुसार शिक्षा विभाग में सत्र 2020-21 में एमएड का नामांकन नहीं हो सकेगा। इसमें नामांकन के लिए प्रति वर्ष 50 सीटें निर्धारित थी। एनसीटीई की रिपोर्ट के अनुसार पीयू में दो यूनिट बीएड और एक यूनिट एमएड की पढ़ाई होती है। लेकिन, सुविधाएं दोनों कोर्स संचालित करने लायक नहीं हैं। PHOTO : DEMO

बीएड, एमएड तथा डीएलएड कोर्स की मान्यता के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की पूर्वी क्षेत्रीय कमेटी की 278वीं बैठक 16 से 18 जनवरी तक भुवनेश्वर में हुई। प्रो. केबी दास की अध्यक्षता में 11 सदस्यों की कमेटी ने बिहार के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा पूवरेत्तर राज्यों के कॉलेजों की मान्यता के लिए विमर्श किया। अगली बैठक में बिहार के 35 कॉलेजों की समीक्षा की जाएगी।

चार बीएड कॉलेजों में अगले सत्र में नामांकन नही :ं एनसीटीई ने विभिन्न मानकों के अभाव में रामबरन राय बीएड कॉलेज, भगवानपुर, वैशाली, कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज, तेघरा, बेगुसराय, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, दरभंगा तथा एमएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, पटना की मान्यता रद कर दी है। इन कॉलेजों में सत्र 2020-21 से बीएड कोर्स में नामांकन की अनुमति नहीं होगी। उक्त कॉलेजों ने 28 नवंबर तथा अन्य तिथि को जारी शोकॉज नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

इन कॉलेजों को जारी किया गया शोकॉज नोटिस : एनसीटीई ने पार्वती साइंस कॉलेज कृति नगर, मधेपुरा, नालंदा टीचर्स टेनिंग कॉलेज कल्याणपुर, बिहारशरीफ, मदर्स इंटरनेशनल टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी फुलवारीशरीफ, इग्जॉल्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन कन्हौली, वैशाली, मर्यादा पुरुषोत्तम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चिलहरी बक्सर, गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सहरसा, देवेंद्र पाठक सरवोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नैली-दुभल रोड, गया, डॉ. गौरी ब्रrानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, लहेरियासराय, दरभंगा, ट्राइडेंट बीएड कॉलेज, गिद्धा, भोजपुर, गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस लाइन नवादा, सोनकी बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मोती नगर, सारण, एबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेउरा, पटना को विभिन्न कारणों से नोटिस जारी किया गया है। 21 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देने पर मान्यता रद करने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही बीएमए कॉलेज बहेरी, दरभंगा, चंद्रदेव नारायण कॉलेज साहेबगंज, मुजफ्फरपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय, भागलपुर से पिछले शोकॉज से संबंधित कागजात मांगे हैं। सभापति मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन मोहम्मदपुर, डुमरांव, बक्सर के बीएड एवं डीएलएड कोर्स की मान्यता के लिए 60 दिनों में रेगुलेशन के पैरा 7(13) के तहत जानकारी मांगी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *