बाढ़ से तबाह हुआ बिहार, 39 MP देने के बाद भी Pm मोदी ने नहीं दिया फुटी कौड़ी, नीतीश मांगेंगे मदद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है। इसमें केंद्र से भी सहायता चाहते हैं। केंद्र को मेमेरेंडम देने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही इसे भेजा जाएगा। उनसे जो संभव होगा देंगे, लेकिन अपनी ओर से हर काम हम करते रहेंगे। विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के मुद्दे पर हंगामे के बाद सीएम ने अपनी बात रखी।

राजद के अब्दुलबारी सिद्दिकी ने आरोपलगायाकि केन्द्र ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की कोई सुधि नहीं ली। बिहार सरकार राहत का काम कर रही है, पर जितनी बड़ी चादर होगी वह उतना ही पैर फैलाएगी। सीएम से केंद्रीय मदद पर वक्तव्य देने की मांग की। इसके बाद सीएम ने कहा, हमने दो सहयोग केंद्र से मांगे, एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ी यहां तैनात हुई व केंद्र द्वारा दिये गये हेलीकाप्टर से पहुंच नहीं होने वाले इलाकों में फूड पैकेट गिराए जा रहे हैं। ज्ञापन तैयार हो रहा। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय मदद के लिए ज्ञापन तैयार हो रहा है। इसकी एक प्रक्रिया है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

केन्द्र पहले टीम भेजता है। उसकी रिपोर्ट पर मदद मिलती है। 207 की बाढ़ में भी ज्ञापन दिया था, जो संभव हुआ केंद्रने दिया। उस साल 38 लाख पीड़ित परिवारों के खाते में सरकार ने 6-6 हजार दिए थे। सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। बाढ़ वाले इलाकों में आगे भी खतरा हो सकता है। आकलन से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। आगे इन की संख्या बढ़ सकती है। अगस्त-सितम्बर में खतरा हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *