बाप रे बाप… भारत में मिला ओमीक्रोन वाला दो मरीज, अलर्ट मोड में सरकार, एक संक्रमित दुबई गया

PATNA : ओमीक्रोन की भारत में दस्तक, ● कर्नाटक में 66 साल के और 46 साल के व्यक्ति में पुष्टि ● केंद्र और सभी राज्य सरकारें अलर्ट पर, निगरानी बढ़ी, घबराएं नहीं : सरकार ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। जो नई चुनौती है, उसका हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी चीजें उपलब्ध हैं। लोगों की जिम्मेदारी है कि वे मास्क पहनें और कोविड उचित व्यवहार जारी रखें। भीड़भाड़ से बचें और टीका जरूर लें।

कोरोना के सर्वाधिक संक्रामक माने जा रहे स्वरूप ओमीक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो लोगों में ओमीक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि इनमें एक व्यक्ति 66 और दूसरा 46 साल की आयु का है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जांच में पहले उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था पर बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई जिसमें ओमीक्रोन से संक्रमण की पुष्टि हुई।

एक संक्रमित दुबई गया : बेंगलुरु नगर पालिका के अफसरों ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित दो मामलों में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। बेंगलुरु के रहने वाले जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसने विदेश यात्रा भी नहीं की थी। वहीं, अफ्रीकी नागरिक दुबई चला गया है। उसके संपर्क में 24 लोग आए थे और उन 24 लोगों के संपर्क में कुल 240 लोग आए। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

संपर्क में आए पांच और संक्रमित लोगों की जांच: अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में आए पांच लोगों की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग लिए भेजे गए हैं। ओमीक्रोन की पुष्टि जिन दो लोगों में हुई थी, उन्हें कोविड टीके की दोनों खुराक लगी थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *