बिहार में जमकर बारिश और ओलावृष्टि, आम और गेहूं की फसल को जबरदस्त नुकसान

बिहार में 20 से 25 फीसदी फसल को हुआ नुकसान : आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से बिहार में गेहूं, सरसों ही नहीं, आम की फसल को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। मार्च में ओलावृष्टि से ज्यादातर इलाकों में 20 से 25 फीसदी आम का बौर झड़ गया। उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी में बाग मालिकों को 25 फीसदी तक नुकसान की आशंका है।

दक्षिण बिहार और भागलपुर इलाके में भी बारिश के चलते आम के पेड़ों पर फफूंदी रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के उद्यान विभाग के विभागाध्यक्ष मोहम्मद फिजा अहमद कहते हैं कि जहां ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, वहां आम का बौर झड़ गया है। जहां आम के दाने आ गए थे, ओलावृष्टि से उन फलों पर दाग लग जाएंगे। वे बेकार हो जाएंगे।

ब्लैक फंगस से पहुंचा नुकसान :  आम का उत्पादन करने वाले किसानों का कहना है कि 19 मार्च तक सब कुछ ठीक था। बीते 30 वर्षों की तुलना में स्थिति बेहतर दिख रही थी। अचानक से शुरू हुई बारिश और आंधी तूफान से फसल को भारी नुकसान हुआ। नमी अधिक होने के कारण आम के पेड़ पर फूल निकलने के वक्त ब्लैक फंगस के मामले सामने आए जिससे बौर काले होकर झड़ गए और आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *