रंग-अबीर के साथ वसंत पंचमी पर बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव शुरू, मिथिलावासी शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

वसंत पंचमी के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव बुधवार शाम शुरू हो गया। बाबा पर तिलक चढ़ाने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। मंगलवार और बुधवार को मिथिला से बड़ी संख्या में तिलकहरुओं ने बाबानगरी में डेरा जमाया।

बुधवार शाम से बाबा वैद्यनाथ का तिलकोत्सव शुरू हुआ। श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर में बाबा को तिलक चढ़ाया गया। पंचमी तिथि दो दिन होने के कारण गुरुवार को भी बाबा का तिलक होगा। बाबा के निमित्त आम्र मंजर, पंचमेवा, अबीर व फल अर्पित किया गया। बाबा वैद्यनाथ व सभी मंदिरों में विशेष भोग मालपुआ अर्पित किया गया।

माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को तिलक के बाद हर दिन बाबा वैद्यनाथ की प्रात:कालीन व संध्याकालीन पूजा में गुलाल अर्पण होता है जो फाल्गुन पूर्णिमा तक चलेगा। बुधवार को मंदिर का पट प्रात: चार बजे खुला।

बाबा बासुकीनाथ का तिलकोत्सव आज : उधर, बाबा बासुकीनाथ धाम में गुरुवार को फौजदारी बाबा के तिलकोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। बाबा के तिलकोत्सव को लेकर मिथिलांचल से तिलकहरुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बासुकीनाथ मंदिर में भीड़ भाड़ के दौरान शीघ्रदर्शनम की भी व्यवस्था लागू कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *