बागेश्वर वाले बाबा के पास अर्जी लगाने पहुंचे पवन सिंह और अक्षरा सिंह, बाबा ने भी भोजपुरी में गाया गाना

बागेश्वर वाले बाबा का बुधवार को पटना में अंतिम दिन कथा होना है। उनसे मिलने के लिए नेता और श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची, जहां अक्षरा सिंह ने बाबा के सामने भक्ति गाना गाया।

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अक्षरा सिंह बाबा बागेश्वर के सामने गीत गा रही हैं। गीत के बोल हैं ‘मैं शरण तिहारी, लाज रखियो मां इस दुखिया की शरण तिहारी’… डेली बिहार डॉट कॉम

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ उनके पिता बिपिन सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। भोजपुरी अदाकारा ने वीडियो में ‘जयश्रीराम’ का हैशटैग लगाया है। इसके साथ ‘बाबा बागेश्वर की जय’ लिखा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *