खुल गया बाबा बैद्यनाथ का मंदिर, सभी लोग कर सकेंगे आसानी से दर्शन, सरकारी आदेश जारी

बाबा धाम आज से पूरे देश के लिए खुला, 1000 लोग कर सकेंगे दर्शन

बाबा वैद्यनाथ मंदिर में रविवार से देशभर के 1000 श्रद्धालु राेज दर्शन कर सकेंगे। उन्हें ई-पास के जरिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अभी राेज झारखंड के 200 लाेगाें काे दर्शन की अनुमति थी। अब झारखंडी हाेने की अनिवार्यता हटा ली गई है। डीसी ने बताया कि अब मंदिर सुबह छह से दाेपहर दाे बजे तक खुला रहेगा। डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि एेसा इसलिए किया गया है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर घंटे 125 श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा सके। मंदिर के बाहर मानसिंघी में फुटअाेवर ब्रिज के पास ई-पास अाैर आवश्यक परिचय पत्र के सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दर्शन के बाद उन्हें वीअाईपी गेट से निकाला जाएगा

अरघा से जलार्पण, स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं : मंदिर में अभी स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं हाेगी। अरघा सिस्टम से जलार्पण करना हाेगा। मास्क पहनना जरूरी हाेगा। हाथ सैनिटाइज कर साेशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रवेश करना हाेगा। थर्मल स्कैनिंग से जांच हाेगी। बिना मास्क वाले श्रद्धालुअाें का दाे घंटे तक मंदिर परिसर में घूमने पर राेक रहेगी। डीसी ने श्रद्धालुअाें की सुरक्षा के लिए बाबा मंदिर, मानसिंघी अाैर शिवगंगा के अासपास मजिस्ट्रेट अाैर पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया है।


कल से रांची व धनबाद में दाैड़ेंगी सिटी बसें, दाेगुना हाेगा किराया : रांची अाैर धनबाद के लाेगाें के लिए अच्छी खबर है। छह महीने से बंद पड़ी सिटी बसें साेमवार से फिर सड़काें पर दाैड़ेगी। रांची में कचहरी चाैक से एमजी राेड हाेते हुए राजेंद्र चाैक तक 22 बसें चलेंगी। इसी तरह किशाेरी यादव चाैक से कचहरी, कांटाटाेली, डाेरंडा, बिरसा चाैक हाेते हुए धुर्वा गाेलचक्कर तक 22 बसें चलाई जाएंगी। यह सुविधा सुबह सात से रात अाठ बजे तक हाेगी। यात्रा शुरू करने से पहले बसाें काे सैनिटाइज किया जाएगा। 29 सीटर बस में 15 यात्री ही सफर कर सकेंगे। यात्रियाें काे अब दाेगुना किराया यानी पांच की जगह 10 रुपए देने हाेंगे। बिना मास्क के बसाें में प्रवेश नहीं मिलेगा। शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान अाैर निजी-सरकारी कार्यालय खुल गए हैं। एेसे में लाेगाें काे अाने-जाने में दिक्कत हाे रही है। इसी काे देखते हुए डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर अायुक्त काे बसाें का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया है।
रांची में 44 बसें चलेंगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *