पंचायत चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की हार, पटना में जिप अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में मंत्री के भाई, सरयू राय की बहू हारीं

पंचायत चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की हार, पटना में जिप अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में मंत्री के भाई, सरयू राय की बहू हारीं : सूबे के पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना में भी पुराने जनप्रतिनिधियों के हारने का सिलसिला बरकरार रहा। जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकतर पुराने मुखिया चुनाव हार गए। जनता ने इस चरण में भी नए चेहरों पर विश्वास जताया। बड़ी बात यह रही कि पटना जिला परिषद की अध्यक्ष ज्योति सोनी भी चुनाव हार गईं। बक्सर में झारखंड के वरीय नेता सरयू राय की पुत्रवधू निवर्तमान मुखिया बिंदु देवी को करारी शिकस्त मिली। यहां 11 पंचायतों में से आठ में जनता ने अपने प्रतिनिधि बदल लिए।

बिहटा और दुल्हिनबाजार में भी पुराने चेहरों के बजाए नए प्रतिनिधियों पर जनता ने भरोसा जताया। बिहटा प्रखंड के 22 में से महज दो पंचायतों के मुखिया ही अपनी सीट बचा पाए। बाकी 20 सीटों पर नए मुखिया काबिज हुए। इसी तरह जिला परिषद की तीनों सीटों पर भी नए चेहरे जीते। उधर दुल्हिनबाजार में भी बदलाव का ट्रेंड कायम रहा। 14 में से 13 पंचायतों में नए मुखिया चुनकर आए। दुल्हिनबाजार में जिला परिषद का परिणाम फिफ्टी-फिफ्टी रहा। वहीं कैमूर के चांद प्रखंड की 12 पंचायतों में हुई मतगणना के बाद सभी पंचायतों में पुराने मुखिया हारे। जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड में सभी नौ पुराने मुखिया हार गए। गोपालगंज के कटेया प्रखंड की 11 पंचायतों में 9 नए चेहरे तो राजगीर की 8 पंचायतों में 6 पर नए चेहरे काबिज हुए।

कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार के 214 पंचायतों में 159 पर नए चेहरे
भागलपुर | कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार के 13 जिलों में 214 पंचायतों में हुए चुनाव में 159 पंचायतों में नए मुखिया चुने गए हैं, जबकि 55 मुखिया ने दोबारा जीत हासिल की है। भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड की 19 पंचायतों में मुखिया पद पर 12 नए चेहरों ने जीत दर्ज की। 7 निवर्तमान मुखिया को जनता ने दोबारा मौका दिया है। पूर्णिया के धमदाहा के 20 पंचायतों में 15 नए चेहरे हैं। मंत्री लेशी सिंह के गांव सरसी में प्रशांत सिंह मुखिया बने हैं। कटिहार के फलका, समेली और मनसाही की 20 पंचायतों में 28 में से 19 नए चेहरेने जीत दर्ज की है।

मुजफ्फरपुर : राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई भरत राय मुखिया का चुनाव हारे
मुजफ्फरपुर | पंचायत चुनाव में अधिकतर पुराने जनप्रतिनिधियाें काे करारी शिकस्त मिली है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई भरत राय अपने प्रतिद्वंद्वीं बैजू यादव से चुनाव हार गए हैं। वह चाैथी बार बाेचहां की गरहां पंचायत के मुखिया बनने से वंचित रह गए। बाेचहां प्रखंड की 20 पंचायत में से 19 पंचायत में नए मुखिया निर्वाचित हुए हैं। जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी भी चुनाव हार गई हैं। इधर, भरत राय की हार के बाद पंचायत में चर्चा है कि जब-जब छाेटे भाई विधायक बने तब-तब बड़े भाई मुखिया का चुनाव हार गए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *