नीतीश का सपना हुआ सच, आखिरकार बाढ़ में बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को मिलने लगी 401 मेगावाट बिजली

बाढ़ स्टेज-1 की पहली यूनिट से बिहार को मिलने लगी 401 मेगावाट बिजली, स्टेज-1 में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों पर चल रहा है काम, स्टेज-2 की दो यूनिटों से पहले ही मिल रही है 1198 मेगावाट बिजली : एनटीपीसी बाढ़ थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज -एक की पहली यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया। 660 मेगावाट की इस इकाई से बिहार को 401 मेगावाट बिजली मिली। बाढ़ के स्टेज दो की 1320 मेगावाट की दो यूनिटों से बिहार को पहले ही 1198 मेगावाट बिजली मिल रही है।

बाढ़ स्टेज एक की पहली यूनिट को बीते 30 अक्टूबर को 72 घंटे तक लगातार चलाया गया था। केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग की शर्तों को पूरा करते हुए बिजली घर ने क्षमता से अधिक बिजली उत्पादन किया। इसके बाद ही इसे बिजली बेचने की अनुमति मिली। उसी क्रम में गुरुवार की रात 12 बजे से इस यूनिट से वाणिज्यक उत्पादन शुरू हो गया। निर्धारित कोटा के अनुसार बिहार को इस यूनिट से 401 मेगावाट बिजली मिलने लगी।

स्टेज -दो में 660 मेगावाट की दो और इकाई बन रही है। एक साल के भीतर इन दोनों यूनिटों से बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। बाढ़ स्टेज-दो की 660 मेगावाट की दो इकाइयों से बिहार को 90 प्रतिशत तो स्टेज-एक की 660 मेगावाट की तीनों इकाइयों से 60 फीसदी से अधिक बिजली बिहार को आवंटित है। बाकी बिजली झारखंड, ओड़िशा और सिक्किम राज्यों को आवंटित है।

वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद में रेलवे व एनटीपीसी की साझा बिजली घर की चौथी इकाई का ट्रायल पूरा हो गया। 250 मेगावाट की इस इकाई को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग की शर्तों के अनुसार लगातार 72 घंटे चलाया गया। इस इकाई को अब वाणिज्यिक उत्पादन की हरी झंडी मिल जाएगी। इस यूनिट से बिहार को 25 मेगावाट बिजली मिलेगी। बाकी बिजली का उपयोग रेलवे को करना है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *