बगला खा गया जिंदा मछली, गला फाड़कर निकल गई बाहर

कहते हैं ना कि खाना 32 बार से ज्यादा चबाकर खाना चाहिए। यह बात क्या जानवरों पर भी लागू होती है। यह हर किसी जानवर पर अलग-अलग होता है। कोई खाता है तो कोई सीधे निगल जाता है। बगलों को सबसे ज्यादा पसंद होती है मछलियां। एक फोटोग्राफर ने एक बगले की तस्वीर कैप्चर की। इसमें बगला एक ईल (बाम मछली) को खा गया था। वो जिंदा मछली को ही खा गया था। जिसके बाद वो उसके गले को फाड़कर बाहर निकल गई।

@RebeccaH2030 ने यह तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे एक बगला उड़ रहा है और उसके गले में से सांप जैसा कुछ लटकता दिख रहा है। जबकि वो बाम मछली (Eel) है। Engineer Sam Davis नाम के शख्स ने यह फोटोज कैप्चर की हैं। यह तस्वीर अमेरिका के मैरीलैंड में कैप्चर की गई हैं।

द सन की खबर के मुताबिक, जब फोटोग्राफर घर जाकर तस्वीरों को एडिट किया तो उन्हें पता चला कि मछली उसकी गर्दन में से जिंदा ही बाहर आ गई थी। उसकी आंखें खुली हुई दिख रही थी। एक स्टडी में यह बात भी सामने आई थी कि यह बाम मछली शिकारी का पेट फाड़कर बाहर आ सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *