पटना रिमांड होम में लड़कियों से कराया जाता है गं’दा काम, कहा— हमें धं’धा करने बाहर भेजा जाता है

PATNA- बिहार में फिर से शेल्टर होम कांड? पटना के एक रिमांड होम में रह चुकी लड़की ने रक्षागृह की अधीक्षिका पर संगीन आरोप लगाए हैं. लड़की का दावा है कि रिमांडहोम में रहने वाली लड़कियों का शा’रीरिक-मा’नसिक शो’षण किया जाता है, उन्हें बाहर लोगों के पास भेजा जाता है और बाहर के लोग अंदर आते हैं. लड़की ने अपने हाथों पर ब्ले’ड के दर्जनों निशान दिखाते हुए कहा कि उसने तंग आकर कई बार आत्मह’त्या करने की कोशिश की. लड़की ने बताया कि रिमांड होम में कई लड़कियों की ह’त्या भी की गई है. जो लड़कियां विरोध करती थीं उन्हें इंजेक्शन लगाया जाता था. समाज कल्याण विभाग ने आरोपों को खारिज किया.

गायघाट महिला रिमांड हाेम की जांच, प्रशासन ने कहा-झूठ बोलना युवती की फितरत

गायघाट स्थित महिला रिमांड हाेम से तीन माह पहले निकली एक युवती के आराेपाें काे प्रशासन और सरकार ने खारिज कर दिया है। समाज कल्याण निदेशक राजकुमार ने बताया कि जिला स्तरीय टीम, स्थानीय थाना, महिला थाना और सीआईडी की टीम ने जांच में वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपाें काे निराधार और तथ्यहीन पाया।

उन्होंने खुद वहां लगे 13 सीसीटीवी कैमराें की जांच की। उत्तर रक्षागृह में रहने वाली युवतियों से बात की। उन्हाेंने कहा कि उत्तर रक्षागृह की सुरक्षा का जिम्मा बिहार पुलिस के चार सशस्त्र जवान, तीन होमगार्ड और नाै महिला सुरक्षाकर्मियाें पर है, जो 24 घंटे निगरानी करते हैं। उन्हाेंने कहा कि उस युवती का स्वभाव यहां रहने के दौरान झगड़ालू और उदंड था। विभिन्न काउंसिलिंग में यह बात उभर कर सामने आती रही कि झूठ बोलना, अन्य बालिकाओं को उकसाना, गृह के कर्मियों की शिकायत करना और गृह कर्मियों काे नौकरी खा जाने की धमकी देना उसके स्वभाव में शामिल था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *