नवरात्रे में बंदर की हुई मौ, गांव में शोक, धूमधाम ​से किया गया बिहार के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार

बिहार के खगड़िया से एक अनोखी तस्वीर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक गांव में बंदर की मौत हो जाने पर गांव के लोगों ने धूमधाम से बैंड पार्टी बजाकर बंदर को अंतिम विदाई दी है। सोशल मीडिया पर तेजसी से यह वीडियो वायरल हो रही हैं बताया जा रहा है कि वीडियो बिहार के खगड़िया की है।

जानकारी के अनुसार करेंट लगने से बंदर की मौत हो गई थी। फिर हिंदू रीति रिवाज के साथ मुंगेर गंगा घाट पर बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। गांव वाले कहते हैं कि विगत 1 महीने से बंदर कहीं से आकर हमारे गांव में रहने लगा था। गांव के लोग बंदर को भगवान हनुमान मानकर उनकी पूजा करने लगे थे। उसकी मौत की खबर सुनकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीण भोला मंडल, ओमप्रकाश शर्मा, रामदेव यादव, राम कुमार यादव,राकेश कुमार, धीरेंद्र शर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस बंदर की इंसान की तरह हिन्दू रीति रिवाज के साथ अन्तिम संस्कार हुआ है। पंडित के अनुसार 3वीं या 6वीं दिन ग्रामीण मुंडन करवाएंगे। साथ ही उसी दिन भोज का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बंदर की आत्मा की शांति के लिए रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *