कल से अगले 5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

Bank Holidays: कल से अगले 5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट : नई दिल्ली. अगर आप इस सप्ताह बैंक (Bank News) जाने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है आपके शहर में बैंक आपको बंद मिलें. इसलिए अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उसे आप आज ही निपटा लें, कल से कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इस सप्ताह बैंकों में गुरुवार यानी 19 अगस्त से 23 अगस्त तक लगातार 5 दिन की छुट्टी रहेगी.

हालांकि, यह ध्यान रहें बैंकों की ये छुट्टियां (Bank Holidays) एक ही समय में सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होंगे. हर राज्य में अलग-अलग दिन में छुट्टी (Bank holiday in august)घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित (bank band) की गई हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India RBI) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. यह नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में नियम लागू है.आइए जानते हैं आने वाले 5 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा…

19 से 23 अगस्त तक भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक (Bank band) : 1.) 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद

2.) 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद (3.) 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद (4.) 22 अगस्त- रविवार

अगर आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 29 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *