बैंक कर्मचारियों को तोहफा, तीन गुना हुआ फैमिली पेंशन, केंद्र की मोदी सरकार ने किया ऐलान

PATNA : बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन अब करीब तीन गुनी हो जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर लगाई गई सीमा हटा ली है। अब बैंकों के मृत कर्मचारियों के परिवारों की पेंशन आखिरी वेतन के 30 फीसदी के हिसाब से तय होगी। सरकार ने इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के फैमिली पेंशन को अंतिम आहरित वेतन के 30% तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम से बैंक कर्मचारियों की प्रति परिवार पारिवारिक पेंशन 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक हो जाएगी।

नई पेंशन व्यवस्था इसी साल 1 अप्रैल से लागू मानी जाएगी। बढ़ी हुई फैमिली पेंशन का लाभ करीब 1.25 लाख परिवारों को मिलेगा। साथ ही केंद्र सरकार ने सरकारी बैंक कर्मियों के पेंशन फंड में भी योगदान बढ़ाने का फैसला लिया है। न्यू पेंशन सिस्टम के तहत अब तक कर्मी अपने पेंशन फंड में 10 % तक का योगदान खुद देते थे और बाकी का 10% बैंक करती थी। अब पेंशन फंड में बैंक का योगदान को 40% तक बढ़ेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *