बरबीघा से पंजवारा तक नेशनल हाईवे चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 900 करोड़ होगा खर्च

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333-ए के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी गई है। इस हाईवे का बरबीघा से पंजवारा तक चौड़ीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333-ए के चौड़ीकरण के क्रम में इसके लिए जमुई जिले में 258 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस सड़क के चौड़ीकरण के मंजूरी के बाद भू अर्जन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आवश्यकतानुसार खसरा और रकवा जारी कर दिया गया है। एनएचएआई की ओर से जारी निर्देश के अनुसार वर्तमान में स्थित सड़क का कई जगह एलाइनमेंट भी बदला जाना है, जिसे बाईपास का नाम दिया गया है। इस योजना में कुल 900 करोड़ का खर्च आएगा जिसके तहत 14 बाईपास, 6 बड़े पुल और 2 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है इसके बाद इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी।

सड़क के चौड़ीकरण के लिए जल्दी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के क्रम में जमुई, सिकंदरा, सोना, झाझा और खैरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुल 72 मौजों से कुल 258 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

नेशनल हाईवे 333ए को बरबीघा से पंजवारा तक चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 3.5 मीटर से 7 मीटर तक है। जो नई परियोजना के तहत चौड़ीकरण के बाद बढ़कर 10 मीटर हो जाएगी। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दूसरे चरण में है। बताया गया है कि अधिग्रहण से पूर्व गजट जारी किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *