अभी-अभी: पटना सहित पूरे बिहार में बदला मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू, अलर्ट जारी

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश, मौसम कूल होने से खिल उठे रोजेदारों के चेहरे

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस संबंध में शनिवार शाम को ही अलर्ट जारी किया था।राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। रविवार को वैशाली, जहानाबाद, अरवल, जमुई और गया में बारिश हुई।

मौसम कूल होने से खिल उठे रोजेदारों के चेहरे
मुकद्दस का महीना रमजान के पहले रोजे पर अल्लाह की बेशुमार रहमत बरसी। जबकि यह महीना ऐसा था प्रत्येक वर्ष इस माह धूप ऐसी होती थी कि धरती तपती रहती थी, रोजेदारों के हलक सूखते थे, लेकिन इस वर्ष मौसम का मिजाज ही कुछ और है। परवइया हवा की वजह से पूरे तरह मौसम में ठंडापन भरा है। मौसम कूल-कूल हुआ तो रोजेदारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। रोजेदारों ने नफिल नमाज अदा की तो अल्लाह का शुक्र अदा किया।

रोजेदारों ने कहा कि रहमत वाले अशरे में अल्लाह की रहमत बरस रही है। यह माह ऐसा था जब गर्मी चरम पर होती थी। लेकिन यह अल्लाह की रहमत है कि मुकद्दस रमजान के शुरू होने के पहले दिन काफी बेहतर रहा। मौसम के ठंडे मिजाज के वजह से साथ ही लॉकडाउन के वजह से घरों में ही तिलाबत में मसगुल रहने से किसी तरह का कोई एहसास नहीं हुआ। पहले रोजे पर बादल छाने से मौसम कुछ नर्म रहा। मौसम में नमी रही। अल्लाह की रहमत इसे बोल सकते हैं। लिहाजा इस अशरे में अल्लाह की रहमत बरस रही है। वहीं लोगों ने रोजे खोलने के बाद रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा किया और इबादत में मशगूल हो गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *