बेगूसराय से भी दिल्ली-मुम्बई के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रयास, सिंधिया से मिले गिरिराज, दिया प्रस्ताव

बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले गिरिराज सिंह : केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर बेगूसराय के उलाव एयरपोर्ट के बारे में बात की। गिरीराज सिंह ने बेगूसराय हवाई अड्डा के बारे में तकनीकी-आर्थिक सर्वे रिपोर्ट मंगाने का निवेदन किया है, जिससे कि बेगूसराय हवाई अड्डे के विकास को लेकर सार्थक पहल की जा सके।

इसकी जानकारी देते हुए सांसद सद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने को कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को ने हवाई अड्डे के विकास को लेकर उनके द्वारा आवेदन दिया है, जिसके बाद गिरीराज सिंह ने नागरिक कि उड्डयन मंत्री से मिलकर अपनी बात को मजबूती के साथ रखा है।

विश्वविद्यालय , मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट की मांग तेज बताते चलें कि बेगूसराय में वर्षों से लंबित मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो सका है। वहीं जिले में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की मांग भी राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट के सम्बंध में स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा उठाया गया यह कदम कितना कारगर होगा । वह तो आने वाले वक्त में पता चल सकेगा । बहरहाल केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के इस कदम एयरपोर्ट को लेकर एक उम्मीद जगी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *