एक और घूसखोर बिहारी अफसर हुआ गिरफ्तार, बेगूसराय के विजय के घर से बरादम हुआ 99 लाख रुपये

JHARKHAND: बेगूसराय निवासी रेंजर घूस लेते गिरफ्तार, आवास से मिले 99 लाख, ● ढाई हजार रुपये ले रहे थे घूस, कंप्यूटर ऑपरेटर भी हुआ गिरफ्तार ● अलमारी की तलाशी में निकले नोटों के बंडल, गिनती के लिए बैंक से मंगायी गयी मशीन : रेंजर विजय कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार को 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही रेंजर के सरकारी आवास से 99 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस मामले में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जाएगा।- एस. तिर्की, डीएसपी, एसीबी

एसीबी टीम ने गुरुवार शाम कोल्हान में अपनी इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई में रेंजर के घर से 99 लाख दो हजार 540 रुपये बरामद किए हैं। रेंजर को पहले ढाई हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा लेकिन जब उनके घर पर दबिश दी तो वहां से यह रकम मिली। रेंजर का नाम विजय कुमार है जो वन क्षेत्र में कोईना रेंज के रेंजर हैं। वे मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के सराय तेघड़ा निवासी हैं लेकिन परिवार के साथ मनोहरपुर में ही बस गए हैं। रेंजर के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की टीम को मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने घूस मांगने की शिकायत की थी। उस शिकायत पर डीएसपी एसएस तिर्की के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्यालय में 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी की दो टीमों ने रेंजर व कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास पर छापेमारी की। रेंजर के आवास पर अलमारी की तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को उसके अंदर नोट ही नोट दिखे। बरामद पैसों को गिनने के लिए एसीबी की टीम को बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। जब नोटों को गिना गया तो वह 99 लाख 2 हजार 540 रुपये थे। इसमें अधिकांश नोटों की 500- 500 की गड्डी थी।सूचना के अनुसार पूछताछ के क्रम में रेंजर विजय कुमार बरामद पैसों का कोई हिसाब नहीं दे पाए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

लगता है RCP सिंह का राज्य सभा जाने का पत्ता कट चुका है…देखिये VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *