BREAKING : बेलहर में राजद का परचम, जीत गए राम देव यादव

बिहार में असदउद्दीन की पार्टी AIMIM ने जीत हासिल की है. उपचुनाव में किशनगंज विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कमरूल होदा ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने इस उपचुनाव में बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया. इस सीट से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन ओवैसी की पार्टी ने न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के भी अरमानों पर पानी फेर दिया.

13 राउंड तक चले मतों की गिनती में कमरूल को ये जीत हासिल हुई है. बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मगतगणना का दौर जारी है. पांच विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में अब तक मिले रूझानों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा लेकिन एनडीए एक सीट को छोड़कर चारों सीट पर पीछे ही है. एक मात्र समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के प्रिंस पासवान लगभग निर्णायक बढ़त बना चुके हैं. मतदान को लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

रूझानो की बात करें तो सिमरी बख्तियारपुर सीट से आरजेडी, बेलहर सीट से आरजेडी जबकि नाथनगर सीट से जेडीयू आगे है वहीं सीवान की दरौंदा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से 14 वें चरण में राजद के जफर आलम 2514 मतों से जदयू प्रत्यासी अरुण कुमार से आगे चल रहे हैं

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव में चौथे राउंड में जदयू के अरुण कुमार 1865 मत से राजद के जफर आलम से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद राजद ने वहां से बढ़ बना ली है. दरौंदा विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां आठवें राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह आगे चल रहे हैं. नाथनगर सीट से जदयू प्रत्याशी शुरू में आगे थे लेकिन फिलहाल वहां से आरजेडी आगे है. पहले राउंड में जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 2724 वहीं राजद की राबिया खातून को 1566 वोट मिले थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *