बेटा बना मुख्यमंत्री तो रो पड़ी मां, कहा-बिटवा CM बने इसलिए रात भर भगवान से दुआ करती रही

पुष्‍कर धामी ने फोन कर मां को बोला, ईजा मेरा नाम भी सीएम के लिए कह रहे हैं, ईष्ट देव को याद कर लेना…संवाद सहयोगी, खटीमा : राजनीति हो या व्यापार, फर्श से अर्स पर पहुंचने वाले लोग अपनी संस्कृति नहीं छोड़ते हैं। इनमें शामिल है पुष्कर सिंह धामी का भी नाम। उनकी जन्मजात धार्मिक प्रवृत्ति छात्र जीवन से ही उनके साथ है। पूजा अर्चना उनकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा है। वर्तमान की राजनैतिक व्यस्तता के बाद भी यह क्रम यथावत है।

शनिवार को तीन बजे जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक चल रही थी और विधायकों की धड़कन नाम को लेकर बढ़ी हुई थी, धामी का नाम सामने आया तो माहौल एकाएक बदल गया। सीएम की घोषणा से पहले सुबह एक वरिष्ठ नेता ने कुछ खास अंदाज में उन्हें बधाई दी।

इस पर धामी ने सुबह नौ बजे अपनी ईजा (मां) बिशना देवी को फोन किया। बोले ईजा ईष्ट देवता को याद कर प्रार्थना करना, हो सकता है आपका बेटा सीएम बन जाए। इसके बाद परिवार के लोग लोग टीवी पर समाचार सुनने के लिए बैठ गए। तीन बजे के बाद उनके नाम की घोषणा हुई तो मां बिशना देवी ने अपने ईष्ट देवताओं को धन्यवाद कर घर के मंदिर में मत्था टेका।

शाम चार बजते ही बधाई देने वालों का नगरा तराई स्थित सीएम आवास पर तांता लग गया। प्रॉटोकॉल के तहत पुलिस और प्रशासन का जमावड़ा भी घर लग गया। पत्नी गीता धामी बधाई देने वालों के सत्कार में व्यस्त हो गईं। घर के आंगन में ढोल की थाप और बाहर आतिशबाजी का दौर देर रात तक चलता रहा।

बधाई देने वालों का आभार जताते हुए सीएम की पत्नी गीता पुष्कर धामी की आंखें भी भर आईं। एक हाथ से फोन तो दूसरे से वह खुशी के आंसू पोछते दिखीं। उन्होंने कहा मैं धन्यवाद करना चाहती हूं पार्टी हाईकमान का और देवतुल्य जनता का। ईष्ट देव, भगवान केदारनाथ के आर्शीवाद से उन्हें प्रदेश का नेतृत्व मिला है। मुझे विश्वास है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे। प्रदेश को विकास की ओर ले जाऐंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *