बिहार के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, छात्रों को सिर मुंड़वा कर, छात्राओं को 2 चोटी में आने का फरमान

PATNA (BETIYA) : उच्च शिक्षा संस्थानों में भले ही रैगिंग पर प्रतिबंध हो. कॉलेजों में एंटी रैगिंग स्क्वॉयड टीम गठित की गयी हो. रैगिंग पर कड़े कानून के प्रावधान हो. इन सबके बावजूद रैगिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. मामला बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का है. यहां रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेनेवाले छात्रों को सिर मुड़ा कर और छात्राओं को दो चोटी बांधकर कॉलेज आने का फरमान सीनियर छात्रों द्वारा जारी किया गया है. दबी जुबान में खुद छात्र इसकी शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षकों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मजबूरन उनको रैगिंग का शिकार होना पड़ रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *