बिहार के भागलपुर में हा​स्टल इंचार्ज का तालिबानी फरमान, लड़कियों को बुर्का पहन रहने का आदेश

PATNA : तालिबानी आदेश… हमेशा बुर्के में रहने काे कहती हैं, गालियां देती हैं… बीएन काॅलेज के पास स्थित अल्पसंख्यक गर्ल्स हाॅस्टल की छात्राअाें ने अधीक्षक नाहिदा नसरीन काे हटाने के लिए शुक्रवार काे हंगामा किया। छात्राएं सामने सड़क पर अाकर प्रदर्शन करना चाहती थीं। अधीक्षक ने हाॅस्टल का गेट नहीं खाेला ताे छात्राअाें ने अंदर से ही गेट पर ईंट-पत्थर बरसाए। छात्राअाें का अाराेप है कि अधीक्षक गालियां देती हैं। हमेशा बुर्के में रहने काे कहती हैं। तालिबान की तरह सरिया कानून लागू करना चाहती हैं। गर्मी में ट्राउजर भी पहनें ताे चीखती-चिल्लाती हैं। घरवालाें काे झूठी जानकारी देती हैं कि अापकी बच्ची लड़के से बात करती है।

अधीक्षक बाेली-दो बहनें हैं जो सबको भड़काती हैं : अधीक्षक ने कहा कि हाॅस्टल में दाे बहनें हैं जिनमें से एक नगमा अनवर अपने पिता के बल पर उठवा लेने की धमकी देती है। छात्रा की दूसरी बहन हाॅस्टल में रहते हुए बीएन काॅलेज में जाॅब करती है जाे नियम के खिलाफ है। मना करने पर दूसरी छात्राअाें काे भड़का कर विराेध करवा रही हैं।

अधिकारियों ने कहा-जांच करेंगे तब छात्राओं का हंगामा थमा : हंगामे की सूचना पर नाथनगर की सीअाे स्मिता झा हाॅस्टल पहुंची। ललमटिया थाने की पुलिस हाॅस्टल पहुंची तब अधीक्षक ने हाॅस्टल का ताला खाेला। अधिकारियाें ने छात्राअाें से अावेदन लेकर जांच करने की बात कही तब हंगामा शांत हुअा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

भिखारी के साथ शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का वीडियो हुआ वायरल….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *