शब-ए-बारात में जुटे सैकड़ों मु’स्लिम लोग, मना करने पर पुलिस पर रो’ड़ेबाजी और फा’यरिंग

लॉकडाउन के बाद भी शब-ए-बारात में जुटे सैकड़ों लोग, पुलिस ने मना किया तो की रो/ड़ेबाजी और फा/यरिंग

BHAGALPUR: लॉकडाउन के बाद भी लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे हैं. मना करने पर पुलिस को ही निशाना बना रहे हैं. शब-ए-बारात को लेकर हबीबपुर स्थित क/ब्रिस्तान में सैकडों की संख्या में लोग जुटे थे. पुलिस ने मना किया तो भीड़ ने रो/ड़ेबाजी की और गो/ली चलाई. गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गो/ली नहीं लगी. प/थराव में होमगार्ड जवान घा/यल हो गया है. यह घटना भागलपुर के हबीबपुर की है.  फ़ोटो : फ़ाइल

एसपी के साथ पहुंची कई थानों की पुलिस : घटना की जानकारी मिलने के बाद कई और थानों की टीम पहुंची. इस दौरान स्थिति को कंट्रोल करने के लिए एसपी भी पहुंचे. म/स्जिदों से इसका एलान किया गया कि लोग घरों में रहे. तब जाकर लोग अंदर गए. ल़ॉकडाउन का पालन करे.  इस दौरान जवानों ने फ्लैग मार्च किया.

मौलाना ने कहा- यह गलत काम किया : इमारत-ए- शरिया के अमीर-ए- शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा कि अगर मुस/लमानों ने पुलिस पर प/थराव और फा/यरिंग की है तो यह गलत बात है. सभी को अपने दायरे में रहने की जरूरत है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. जो लॉकडाउन को लेकर सरकार का आदेश है वह सभी को पालन करना चाहिए. इसी में ही सबकी भलाई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *