अभी—अभी : बिहार के भागलपुर में हुआ बम ब्लास्ट, युवक ने जेब में रखा था बम, मौत
PATNA : बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भागलपुर में बम ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप सा मच गया है। पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत ब्लास्ट में हुई उसने अपनी जेब में बम रखा हुआ था। ब्लास्ट होने की वजह से उसका एक हाथ उड़ गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक नाथनगर थाना इलाके के चंपानगर में शुक्रवार की देर रात यह वारदात हुई। यहां एक युवक के जिसने अपने जेब में बम रखा हुआ था, विस्फोट के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोग युवक को लेकर अस्पताल निकल गए थे। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया। जिस युवक की ब्लास्ट में मौत हुई उसका नाम मो जसीम है। 28 साल के मो जसीम के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और आगे छानबीन में जुट गई है।
नाथनगर थाने में युवक के पिता की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है। परिजनों का कहना है कि मो जसीम का किसी से कोई झगड़ा नहीं था लेकिन उसने किन हालातों में बम बनाया या अपनी जेब में रखा यह जांच का विषय है। साल 2020 में उसकी शादी हुई थी। एक महीने की उसकी बेटी भी है। वह एक होटल में काम करता था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मो जसीम गलत तरह की गतिविधियों में शामिल था लिहाजा पुलिस को पूरी पड़ताल करनी चाहिए।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR