भागलपुर ट्रिपल आईटी को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा, मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लगाई मुहर

‘ आईआईआईटी अधिनियम में संशोधन विधेयक को मंजूरी, ‘ 25 आईआईआईटी देशभर में, 20 को पहले ही दर्जा मिल चुका है

केंद्र सरकार ने बुधवार को भागलपुर समेत पांच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्रदान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे जुड़े भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) अधिनियम संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी गई।

PM MODI OATH, modi cabinet meeting, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में 25 आईआईआईटी हैं, जिनमें से 20 आईआईआईटी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा पहले ही प्रदान किया जा चुका था। भागलपुर, सूरत, भोपाल, अगरतला और रायचूर स्थित पांच आईआईआईटी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा साल 2017 में प्रदान नहीं किया जा सका था, क्योंकि इन संस्थानों में कई पाठ्यक्रम शुरू नहीं हुए थे। अब जबकि इनमें भी सभी पाठ्यक्रम शुरू हो गए हैं तो अब इन्हें भी राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्रदान करने का निर्णय किया गया है।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा मिलने के बाद ये आईआईआईटी डिग्रियां प्रदान कर सकेंगे, छात्र यहां पीएचडी कर सकेंगे और दुनिया में इन संस्थानों की साख बनेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *