कटिहार-मालदा-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू, कई दिनों से बंद थी कई गाड़ियां, अब 13 से चलेगी
PATNA-कटिहार, मालदा और हावड़ा की स्थगित ट्रेनें हुई बहाल:12 फरवरी से होगा परिचालन शुरू, मालदा-कटिहार स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी से चलेगी, रद्द की गई निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार किया गया है बहाल, ATVM से टिकटों की बुकिंग में डिजिटल भुगतान की हुई सुविधा शुरू : कोरोना कारण से स्थगित कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकार एकलब्य चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि NFR (नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे) कटिहार मंडल के स्थगित ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा। इसमें कटिहार, मालदा और हावड़ा की ट्रेनों की परिचालन शुरू होगा।
यह परिचालन कई तिथियों से शुरू होगा। कटिहार-मालदा की विशेष ट्रेन 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएगी। वहीं हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन भी 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएगा। मालदा डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकार एकलब्य चक्रवर्ती ने प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। जो 12 फरवरी से प्रभावी हो जाएंगे।

रद्द की गई निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार किया गया है बहाल
05702 कटिहार-मालदा विशेष (12.02.2022 से प्रभावी)
05701 मालदा – कटिहार विशेष (13.02.2022 से प्रभावी)
ट्रेनों की आंशिक बहाली (मालदा टाउन और कटिहार के बीच)
13033 हावड़ा – कटिहार एक्सप्रेस (12.02.2022 से प्रभावी)
13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस (13.02.2022 से प्रभावी)
ATVM से टिकटों की बुकिंग में डिजिटल भुगतान की हुई सुविधा शुरू
मालदा डिविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलब्य चक्रवर्ती ने बताया कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग में डिजिटल भुगतान की सुविधा इनेवेल्ड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एटीवीएम मॉड्यूल में एक नई सुविधा सक्षम की गई है। सिस्टम में एटीवीएम टिकट की बुकिंग, पेटीएम के माध्यम से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज, फ्रीचार्ज, यूपीआई क्यूआर कोड को इनेवेल किया गया है। इसके अलावा, मोबाइल ऐप पर यूटीएस के आर-वॉलेट के माध्यम से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड और एटीवीएम टिकट के ऑनलाइन रिचार्ज को भी इनेवल्ड किया गया है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और Whattsup YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं