भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप, खाली कराया गया स्टेशन परिसर

भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी:गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में हुआ खुलासा, प्रशासन में हड़कंप, खाली कराया गया स्टेशन परिसर : भागलपुर रेलवे स्टेशन को नक्सलियों ने उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार की देर रात यह सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की कई टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को खाली कराया गया।

सूत्रों के मुातबिक भागलपुर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मंगलवार रात को भागलपुर रेलवे स्टेशन को नक्सली बम से उड़ा देंगे। यह जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बिना देर किए पुलिस डॉग स्कवॉड टीम के साथ जांच के लिए स्टेशन पहुंच गई। हालांकि इस बाबत कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

क्या कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष
जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा भागलपुर स्टेशन उड़ा देने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीती देर रात भागलपुर स्टेशन पर सघन जांच पड़ताल की गई थी। लेकिन, कुछ बरामद नहीं हुआ था। बुधवार की सुबह से पूर्व की तरह सभी ट्रेन आ और जा रही है। स्टेशन पर तो हमेशा भीड़ रहती ही है, इसलिए जांच पड़ताल रूटीन की तरह चलती रहेगी।उन्होंने कहा कि वैसे संदिग्ध चीजों पर रेलवे प्रशासन की नजर तेज है।

क्या बोले सिटी एसपी

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि देर रात मुख्यालय से यह निर्देश दिया गया कि पब्लिक प्लेस की सभी जगहों की तलाशी ली जाए। इसी दौरान रात में पब्लिक प्लेस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की सघन तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि देर रात पब्लिक प्लेस के रूप में स्टेशन पर जांच करना जरूरी था इसलिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की जांच की गई। उन्होंने यह भी कहा कि सघन जांच बुधवार को भी पूरे शहर में सघन आबादी वाले और पब्लिक प्लेस पर तलाशी ली जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *