15 से भागलपुर मे शुरू होगा कोरोना जांच, फ्रांस से आएगी किट, सीएम ने कहा-बु’खार आते ही कराएं टेस्ट

बड़ी देर करदी हुजूर आते आते। देर से ही सही लेकिन सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार में अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट हो इसके लिए निर्णय ले रहे हें। जो फैसला उन्हें बहुत पहले करना चाहिए था वह अब किया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार भागलपुर में भी कोरोना का टेस्ट हो पाएगा।

अब कोरोना का टेस्ट भागलपुर में भी हो सकेगा। 15 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी विभाग में सीबी नेट मशीन से इसका टेस्ट होने लगेगा। फ्रांस से कोरोना टेस्ट की किट तीन दिन बाद मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने सरकार के फैसले से जिले के मेडिकल अफसरों को अवगत कराया।

टीबी वार्ड के कल्चर जीएसटी लैब में इसका टेस्ट होगा। तीन मशीनें लगाई जाएंगी। दो मशीनें सदर अस्पताल भागलपुर और बांका से मंगाई जाएगी। यदि टेस्ट लोड बढ़ेगा तो तीनों मशीनों से काम लिया जाएगा। एक मशीन से एक दिन में 12 सैंपल का टेस्ट हाेगा। तीनों मशीनों से 36 सैंपल की जांच हाे सकेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 1, अणे मार्ग में मुख्य सचिव दीपक कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार पर जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिलजुल कर इसका सामना किया है और कठिन से कठिन हालात पर काबू पाया है।

इस बार भी ऐसा ही होगा। बशर्ते हम सब लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग को हर पल कायम रखें। अधिकारी भी लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और जरूरतमंदों की सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर मदद दिलाएं। हर हाल में लॉकडाउन का पालन कराएं। इसी से सब सुरक्षित रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *