रामनवमी शोभायात्रा के दौरान ढक दी गयी मस्जिद, भाग्यनगर का फोटो हुआ वायरल

मीडिया में रामनवमी को लेकर एक फोटो जबरदस्त तेजी से वायरल हो रहा है. एक मस्जिद के पास से रामनवमी शोभायात्रा गुजर रही है. कपड़े से ढक दिया गया है. r.s.s. द्वारा प्रकाशित होने वाली पत्रिका पांचजन्य का दावा है कि यह फोटो भाग्यनगर का है. अपने ट्वीट में पांचजन्य ने लिखा है कि भाग्यनगर में रामनवमी शोभायात्रा के समय ढक दी गयी मस्जिद। फोटो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. कोई इसे सही तो कोई इसे गलत बता रहा है.

भाग्यनगर रामनवमी उत्सव समिति द्वारा हैदराबाद की सड़कों पर भव्य तरीके से निकाली गई रंगारंग शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारों के साथ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के श्रद्धालु राम भक्ति में सराबोर हो गए. गुरुवार को श्री राम नवमी मनाएं।

शाम को तीन बड़ी रैलियों का समापन हनुमान व्यायामशाला के खेल मैदान में जनसभा के रूप में हुआ। रैलियां सीतारामबाग, अंबरपेट और फिल्मनगर, बंजारा हिल्स से निकलीं। कल्याणम के बाद मुख्य शोभा यात्रा दोपहर 1.30 बजे सीतारामबाग स्थित ऐतिहासिक सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर से शुरू हुई, जिसमें 200 जोड़ों ने भाग लिया। रैली को मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती और संत भोमारामजी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्होंने ट्रॉली पर रखी श्री राम की मूर्ति की पूजा की।

उत्सव समिति के नेताओं ने श्री राम और हनुमान की मूर्तियों के साथ वाहनों की व्यवस्था की। भगवंत राव, गोविंद राठी, श्रीराम व्यास और अन्य नेताओं को यात्रा का समन्वय करते देखा गया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग ‘तीनमार’ बैंड की धुन पर थिरकते और ‘रामजी की निकली सवारी’, ‘बनेंगे मंदिर’ जैसे गाने डीजे बजाते नजर आए। छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के वेश में थे।

मंगलहाट और अन्य इलाकों की गलियों से यात्रा के दौरान युवाओं को ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते देखा गया। रानी अवंती बाई लोध भवन से शुरू हुई गोशामहल विधायक टी राजा सिंह की रैली मंगलहाट-धूलपेट रोड पर मुख्य जुलूस में शामिल हुई। सिद्दीअंबर बाजार में उन्होंने लोगों को देश को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की शपथ दिलाई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *