मिथिला में भाईदूज को ही माना जाता है भाई बहन का असली त्योहार

मिथिला में भाईदूज को ही हमलोग भाई बहन का असली त्योहार मानते हैं .राखी का प्रचलन तो बहुत बाद में आया . अब हमलोग भी इसे रस्मी तौर पर मनाने लगे हैं . राखी में बहन की रक्षा का भाव मुझे हमेशा से खलता था . मुझे लगता था हम कोई सामान हैं जो हमारी रक्षा की जरुरत हो .

ये अच्छा है कि अब राखी के इस मायने को बदलने में हमारी नयी पीढ़ी लगी है . मेरे लिए दोनों त्योहार प्रेम और बराबरी का त्योहार है. प्रेम में जबतक बराबरी और सम्मान का भाव नहीं आएगा महिलाओं के साथ हिंसा होती रहेगी . हमसब अपने अनुभवों से ही जिन्दगी को बेहतर जान पातें हैं .प्रेम और बराबरी के इस भाव के साथ हमलोग अपने घर में बड़े हुए . यही वजह है की मेरे दोनों भाई आज अपनी बहनों के लिए भाई से ज्यादा दोस्त और सखा है .

बराबरी के इस भाव को मानने के लिए हर इन्सान को खुद को बदलना पड़ता है पितृसत्ता की जड़ें इतनी गहरी हैैं की इससे मुक्त होना आसान नहीं है .मेरे भाईयों के लिए भी आसान नहीं था . घर में चार बहनें हों तो समाज की नज़र और भी टेढ़ी होती है . हम बहनों का घर से बाहर निकलना , नाटक करना , राजनीति में जाना , दोस्त बनाना और घर के भीतर मर्द दोस्तों का आना . ये सब कुछ इतना आसान नहीं था . आज से 30 साल पहले जब ये सब कुछ हो रहा था तब हमारा समाज उतना उदार नहीं था . पर मेरी माँ और पिता ने ये आजादी दी और इस आजादी के मायने बताये . फिर भी उन्हें खुद को बदलने के लिए मेहनत करनी पड़ी .

दुनिया की सब बहनें अपने भाई को प्यार करती हैं. ये प्यार और विशाल होगा जब हम स्त्री को मनुष्य की तरह देखेंगे . मुझे याद है मेरी शादी के समय मेरा भाई नाराज़ था पर जब मेरी दूसरी बहन ने भी अपनी मर्जी से शादी करने का निर्णय लिया तो उस निर्णय के साथ वो खड़ा था . मेरी माँ को इस गहरे सदमें से उबारने में उसने मदद की और यह शादी घर से हो इसके लिए माँ को तैयार किया . एक मुसलमान से शादी और पूरी बारात आई हो ये हिम्मत आज से सालों पहले जिसने की वो मेरा भाई है . जिसने हमारे प्रेम को समझा और सम्मान दिया वो हमारा भाई है . जिसने जीवन के हर सुख -दुख में साथ दिया और बेपनाह मुहब्बत की वो हमारा भाई है . हम कामना करें ऐसे भाई सब बहनों की जिन्दगी में हों .ये राखी और भाईदूज प्रेम,बराबरी और सम्मान का प्रतीक बने .

लेखक-निवेदिता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *