भाईजान ने बॉलीवुड में 31 साल किए पूरे, हर किरदार में बिखेरा अपना जलवा
पटना : बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल का सफर पूरा हो गया। बल्कि यूं कह सकते हैं कि सलमान का यह सफर सफल सफर रहा है। साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर को साझा की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, भारतीय फिल्म उद्योग और 31 साल के सफर का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से इस अद्भुत सफर को संभव बनाने वाले मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। 31 साल के सफर में सलमान ने कई शैलियों में काम किया है। जैसे कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर 1, मुझसे शादी करोगी, रेडी और नो एंट्री। इसके बाद साल 2000 से उन्होंने एक्शन फिल्मों की तरफ रुझान किया, जिसमें दबंग, वांटेड, एक था टाइगर, किक, टाइगर जिंदा है शामिल है।
फिल्म निर्माता के रूप में किया काम : 53 वर्षीय स्टार ने सुल्तान जैसी खेल-केंद्रित फिल्मों में भी काम किया और बजरंगी भाईजान जैसी काफी भावुक फिल्में भी कीं। वहीं, सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनकी दबंग 3, किक 2, बुलबुल मैरिज हाल, सैटेलाइट शंकर, नो इंट्री 2, इंशाल्लाह और टाइगर 3 आने वाली हैं। अपने फिल्मी कॅरियर के अलावा सलमान एक फिल्म निर्माता, एक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं और अपनी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं।