किसानों का भारत बंद आज, पटना के गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम, सड़क पर उतरे RJD कार्यकर्ता

Bihar News Live Updates: भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरे RJD नेता, गांधी सेतु जाम : आज भारत बंद है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh) का आहवान किया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी RJD ने भी इस इस बंद का समर्थन किया है.

इस क्रम में विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. राजद (RJD) के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है और लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

सेतु पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. 10 घंटे का ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. बिहार पुलिस ने किसान संगठनों के इस बंद को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *