बिहार के रोहतास लाइन होटल पर खड़े 11 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत; 7 लोग घायल

रोहतासः शिवसागर के बमहौर में एनएच किनारे एक लाइन होटल पर जलपान के लिए रुके 11 लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी सात लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.

हादसे के बारे में बताया जाता है कि ईंट-भट्ठा में काम करने वाले मजदूर और उनके परिवार यूपी से झारखंड के लातेहार लौट रहे थे. इसी बीच शिवसागर थाना क्षेत्र के बमहौर के पास एनएच के किनारे सभी एक लाइन होटल पर रुके थे. जैसे ही सड़क किनारे ये लोग जलपान के लिए ट्रक से उतरे कि एक अनियंत्रित ट्रक ने सभी को कुचल दिया. आनन-फानन में सभी को शिवसागर के पीएससी लाया गया जहां से घायलों को पटना रेफर किया गया है.

मृतकों में संतोष लोहरा, दिलीप लोहरा के अलावा 2 साल का आशीष लोहरा और 3 साल का बलवंत लोहरा शामिल है. शवों का सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह ट्रक को छोड़क फरार हो गया.

इस मामले में शिवसागर के थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी मजदूर थे और उत्तर प्रदेश से अपने गांव झारखंड जा रहे थे. इसी बीच बमहौर गांव के पास एक ट्रक ने कुचल दिया. रात करीब एक बजे के आसपास की घटना है. चार लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मरने वालों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *