अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना इतना जबरदस्त था की टक्कर के बाद गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी। इस घटना में 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है।
ताजा अपडेट के अनुसार ऑटो पर 20 लोक सवार थे और मुंडन करवा कर लौट रहे थे इसी दौरान ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। घटना के बारे में कहा जा रहा है कि ऑटो चालक ने पेट्रोल भरवाने के लिए गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया था और तेल लेने के लिए गया था इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह हादसा आरा बक्सर नेशनल हाईवे रोड पर शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मरने वालों में वैशाली जिले के राघोपुर थाने क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मनोज महतो का इकलौता बेटा अजीत कुमार, शिवनंदन महतो की पत्नी सुहागी देवी, उत्तम महतो की पत्नी सिरतीय देवी की मौत हो गई है।