जमीन का नक्शा हो याा खाता-खेसरा-जमाबंदी का विवाद, 1 सकेंड में बिहार के लोगों को मिलेगी हर जानकारी

PATNA : दाखिल-खारिज समेत सारी सुविधाएं अब मोबाइल पर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन संबंधी लगान, दाखिल खारिज, एलपीसी समेत आम लोगों के उपयोग वाले मुख्य काम के लिये अपने biharbhumi.bihar.gov.in वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना दिया है। लगान, दाखिल खारिज, एलपीसी का ऑनलाइन आवेदन, जमाबंदी पंजी देखना, परिमार्जन की सुविधा, पोर्टल पर नक्शा प्राप्त करने की सुविधा का उपयोग मोबाइल से ही किया जा सकेगा। अपने काम की प्रगति को लोग फोन के जरिए पता कर सेकेंगे।

विभागीय मंत्री रामसूरत कुमार ने शनिवार को नए कलेवर और नए डिजाइन के साथ सुधार किये गये वेबसाइट को रिलांच किया। वर्ष 2017 में ही ऑनलाइन दाखिल-खारिज सेवा की शुरुआत की गई थी पर वेबसाइट के धीमी रफ्तार से काम करने और दाखिल खारिज के दस्तावेजों कीे अपलोडिंग में काफी परेशानी होती थी। लोगों को अपना आवेदन को खोजने में भी बहुत समय लगता था। डेस्क टॉप से इसके उपयोग की व्यवस्था थी। मंत्री ने कहा कि दाखिल-खारिज विभाग की सबसे महत्वपूर्ण सेवा है जिसमें आसानी होने से विभाग के प्रति लोगों की अच्छी धारणा बनेगी। अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने कहा कि आम जनता का काम बगैर किसी परेशानी और भाग-दौर के हो जाए, यह अभी सबसे ज्यादा जरुरी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *