बिग ब्रेकिंग : पटना साहिब से मंत्री नंदकिशोर यादव की जीत, कांग्रेस के प्रवीण सिंह को हराया

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना हो रही है. कई विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार विधानसभा के 13 सीटों पर एनडीए की जीत हो गई है जबकि महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से जीत चुके हैं. पटना साहिब सीट से कई सालों से लगातार बीजेपी का दबदबा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव लगातार इस सीट से विजयी होते रहे हैं. पिछली बार 2015 के चुनाव में महागठबंधन की लहर के बावजूद भी इन्होंने जीत हासिल की थी. इस बार इन्होंने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को हराया है.

बीजेपी कैंडिडेट नन्द किशोर यादव ने लगभग 10 हजार वोटों के भारी अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है. पिछली बार इन्होंने राजद के उम्मीदवार संतोष मेहता को मात्र 2792 वोटों से हराया था लेकिन इस बार इनकी दमदार जीत हुई है. इन दोनों प्रत्याशियों के आलावा अन्य कोई भी उम्मीदवार पटना साहिब सीट से टक्कर में नहीं दिखे. उनकी जमानत जब्त हो गई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *