आज आएगा राम मंदिर पर बड़ा फैसला, 10 बजे होगी सुनवाई, देशभर में चप्पे-चप्पे पर POLICE तैनात

यूपी, मप्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-काॅलेज बंद, यूपी के 34 जिलों में नेट बंद, बिहार में भी अलर्ट

अयाेध्या विवाद पर सुप्रीम काेर्ट शनिवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। शनिवार काे काेर्ट बंद रहता है, लेकिन फैसला सुनाने के लिए संविधान पीठ बैठेगी। कोर्ट ने 206 साल पुराने विवाद पर 40 दिन लगातार सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर काे फैसला सुरक्षित रखा था। शुक्रवार को चीफ जस्टिस रंजन गाेगाेई ने यूपी के मुख्य सचिव अाैर डीजीपी को बुलाकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। फैसले का वक्त तय हाेते ही देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में शनिवार काे स्कूल बंद रहेंगे। यूपी के कई जिलाें में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सरकार ने सोशल मीडिया से जुड़े 25 हजार लोगों काे चेताया है कि उन्माद भड़काने वाली बात न कहें।


इधर, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समय जान, बिहार सरकार ने ऐहतियात में वह तमाम इंतजाम कर लिए, जो शांति-व्यवस्था के लिए जरूरी हैं। शासन को पूरा भरोसा है कि प्रदेश में सबकुछ नॉर्मल रहेगा। शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की, हालात जाने, निर्देश दिए। सबकुछ अलर्ट मोड पर रखा गया है। मुहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक पर निगहबानी है। मुख्यालय से जिलों को कहा गया कि संवेदनशील क्षेत्रों व असामाजिक तत्वों पर खास नजर रहे। चीफ सेक्रेटरी के अनुसार, डीएम-एसपी को शांति का जवाबदेह बनाया गया है।

करीब ढाई घंटे चली वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इलाकों (प्रमंडल, जिला) में तैनात अफसरों से कहा गया कि असामाजिक तत्वों के साथ फेसबुक, ट्विटर और ह्वाट्सएप ग्रुप्स की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। वैसे तत्वों पर विशेष निगाह रहे, जो गड़बड़ी फैलाने के मामले में संदेही रहे हों। पुलिस बल की तैनाती से लेकर गश्ती दल की व्यवस्था तक पर बात हुई। समन्वय की चर्चा हुई। वीडियोग्राफी कराने की बात कही गई। चीफ सेक्रेटरी का कहना था कि हर जरूरी सूचना, मुख्यालय को शेयर की जाए। इधर, पटना समेत पूरे जिले को एहतियातन अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर सुबह से ही पुलिस की तैनाती हो जाएगी। वैसे शनिवार को स्कूल बंद नहीं रहेंगे पर हर स्कूल के रूट पर पुलिस की गश्ती रहेगी। सारे थानेदारों को अलर्ट रहने का आदेश दे दिया गया है। साइबर सेल को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है। अनावश्यक जश्न-समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *