बिहार में लाकडाउन लगेगा या नहीं, आज सर्वदलीय बैठक में होगा फैसला, तेजस्वी संग बात करेंगे CM नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू कोरोना के हालात तथा शनिवार व रविवार को होने वाली दो उच्चस्तरीय बैठकों में आई बातों से तय होंगी। उनसे पूछा गया था कि ‘क्या सरकार बिहार में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदी लगाने जा रही है?’ सीएम बोले-‘कोरोना रोज बढ़ता जा रहा है। लोगों की बेहतरी के लिए जो कदम होगा, उठाए जाएंगे।’ वे शुक्रवार को कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद मीडिया से मुखातिब थे। बैठक में उन्होंने अफसरों को कई निर्देश दिए।

सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों की राय जानेगी सरकार
सीएम ने कहा-शनिवार को राज्यपाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सबको बताया जाएगा कि अभी तक कोरोना के लिए सरकार ने क्या-क्या किया और हालात क्या हैं? सबको सुना जाएगा, राय जानी जाएगी। इस पृष्ठभूमि में अगले दिन यानी रविवार (18 अप्रैल) को जिलाधिकारियों के साथ बैठक होगी। इन दोनों बैठकों की राय और कोरोना हालात के मद्देनजर जो भी उपयोगी होगा, वह किया जाएगा; तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

शुक्रवार को कोरोना के हालात की समीक्षा करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। साथ हैं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए। टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। यहां के जो लोग दूसरे राज्यों में हैं, अगर आना चाहते हैं तो जरूर आएं। दवा के साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे। मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में सारी तैयारी रहे। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सफाई जैसी बातें लगातार प्रचारित की जाएं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *